ETV Bharat / state

पैदल हेलमेट पहनकर निकल पड़ा शख्स, एमपी पुलिस को चालान काटने का खुला चैलेंज - MAN WALKING WEARING HELMET

मध्य प्रदेश से इन दिनों ट्रैफिक नियमों से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब खबरें आ रही हैं, पिछले दिनों जहां पैदल जा रहे एक शख्स का चालान कट गया तो वहीं अब एक शख्स सड़क पर पैदल हेलमेट लगाए नजर आया

MAN WALKING WEARING HELMET
चालान से बचने के लिए पैदल हेलमेट? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 6:43 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 7:22 PM IST

सतना/पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पिछले दिनों पैदल जा रहे सुशील कुमार नाम के शख्स का बिना हेलमेट चलने पर चालान कट गया. सुनकर अटपटा लग रहा हो पर ये सच है. सुशील कुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि उसपर 300 रु का जुर्माना लगाया गया. हालांकि, वह बाइक ही नहीं चला रहा था. इस घटना को दो ही दिन हुए थे कि सतना जिले से एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आ गया. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर हेलमेट लगाए पैदल जाता दिख रहा है. वायरल वीडियो को पन्ना की पिछली घटना से भी जोड़ा जा रहा है.

चालान से बचने के लिए पैदल हेलमेट?

दरअसल, वायरल वीडियो एमपी के सतना जिले का बताया जा रहा है, जिसमें पैदल जा रहा युवक हेलमेट लगाए चल रहा है. वायरल वीडियो को पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रह है कि इस शख्स ने पैदल जाते हुए हेलमेट इसलिए लगाया क्योंकि पन्न पुलिस पैदल जा रहे लोगों का चालान काट रही है. गौरतलब है कि अजयगढ़ थाना क्षेत्र में जिस व्यक्ति का चालान हुआ उसने एसपी से इस मामले की लिखित शिकायत भी की है.

वायरल हो रहा पन्ना का ये वीडियो (Etv Bharat)

पैदल जा रहे शख्स का कैसे कटा चालान ?

दरअसल, सुशील कुमार ने पन्ना एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि उसे चालानी कार्रवाई के दौरान बाइक चालक समझकर चालान भरवा लिया गया. वह अपने बेटी के जन्मदिन की तैयारियों के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसे बाइक चालक समझकर चालान काट दिया गया. कहा जा रहा है इस तरह के चालान के डर से ही सतना में दूसरा युवक हेलमेट लगाकर पैदल चलते नजर आया है. वायरल वीडियो सतना जिले के चित्रकूट रोड का बताया जा रहा है.

पुलिस का क्या है कहना?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक सिर में हेलमेट और हाथ मे थैला लेकर पैदल चल रहा है. वहीं इन दोनों घटनाओं पर सतना सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा, '' ऐसा कोई भी नियम या कानून नहीं है कि पैदल चलने पर हेलमेट लगाया जाए, आज के समय में रील और यूट्यूब का जमाना है, इसमें लोग अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करते रहते हैं. इसके पूर्व अगर कोई ऐसी चालानी कार्रवाई हुई है, तो उसकी जांच की जाएगी.''

यह भी पढ़ें -

सतना/पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पिछले दिनों पैदल जा रहे सुशील कुमार नाम के शख्स का बिना हेलमेट चलने पर चालान कट गया. सुनकर अटपटा लग रहा हो पर ये सच है. सुशील कुमार ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि उसपर 300 रु का जुर्माना लगाया गया. हालांकि, वह बाइक ही नहीं चला रहा था. इस घटना को दो ही दिन हुए थे कि सतना जिले से एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आ गया. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर हेलमेट लगाए पैदल जाता दिख रहा है. वायरल वीडियो को पन्ना की पिछली घटना से भी जोड़ा जा रहा है.

चालान से बचने के लिए पैदल हेलमेट?

दरअसल, वायरल वीडियो एमपी के सतना जिले का बताया जा रहा है, जिसमें पैदल जा रहा युवक हेलमेट लगाए चल रहा है. वायरल वीडियो को पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रह है कि इस शख्स ने पैदल जाते हुए हेलमेट इसलिए लगाया क्योंकि पन्न पुलिस पैदल जा रहे लोगों का चालान काट रही है. गौरतलब है कि अजयगढ़ थाना क्षेत्र में जिस व्यक्ति का चालान हुआ उसने एसपी से इस मामले की लिखित शिकायत भी की है.

वायरल हो रहा पन्ना का ये वीडियो (Etv Bharat)

पैदल जा रहे शख्स का कैसे कटा चालान ?

दरअसल, सुशील कुमार ने पन्ना एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि उसे चालानी कार्रवाई के दौरान बाइक चालक समझकर चालान भरवा लिया गया. वह अपने बेटी के जन्मदिन की तैयारियों के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसे बाइक चालक समझकर चालान काट दिया गया. कहा जा रहा है इस तरह के चालान के डर से ही सतना में दूसरा युवक हेलमेट लगाकर पैदल चलते नजर आया है. वायरल वीडियो सतना जिले के चित्रकूट रोड का बताया जा रहा है.

पुलिस का क्या है कहना?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक सिर में हेलमेट और हाथ मे थैला लेकर पैदल चल रहा है. वहीं इन दोनों घटनाओं पर सतना सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा, '' ऐसा कोई भी नियम या कानून नहीं है कि पैदल चलने पर हेलमेट लगाया जाए, आज के समय में रील और यूट्यूब का जमाना है, इसमें लोग अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करते रहते हैं. इसके पूर्व अगर कोई ऐसी चालानी कार्रवाई हुई है, तो उसकी जांच की जाएगी.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 13, 2025, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.