मैहर। मैहर के सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक ने मौत की वजह मल्टीपल इंजुरी बताया. रिपोर्ट मिलते ही मृतका के बेटे दिलीप सेन पिता मुन्नालाल सेन 37 वर्ष निवासी पोड़ी को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में पूछताछ के दौरान दिलीप ने मारपीट कर मां की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी दिलीप शराब पीने का आदी है. वह बीच-बीच में मां शारदा देवी मंदिर में मुंडन कार्य करने जाया करता था.
अक्सर करता था मारपीट : दिलीप अपनी मां के साथ रहता था. बहन का विवाह हो चुका है, जबकि एक भाई पिछले 10 वर्ष से रहस्यमय तरीके से लापता है. पूछताछ में आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर दिलीप अपनी मां के साथ मारपीट करता था. पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपनी मां को पीट रहा था. वृद्ध महिला की आवाज कई लोगों ने सुनी, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. दिलीप ने चिमटे से मां की जमकर पिटाई की. चिमटे और भारी वस्तु के प्रहार से वृद्ध महिला के सिर और शरीर में घातक अंदरूनी चोटें आईं. जिसकी वजह से उसकी जान चली गई.
ALSO READ: |
हत्या को हादसे का रूप दिया : मैहर थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि रविवार 14 जनवरी की सुबह पोड़ी निवासी दिलीप सेन ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां की मौत सड़क दुर्घटना में चोट लगने की वजह से हो गई है. मां का शव घर पर रखा हुआ है. दिलीप की शिकायत पर थाना से पुलिस टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया. जांच के दौरान सड़क दुर्घटना के साक्ष्य नहीं मिले. मृत महिला के शरीर में चोट के बाहरी निशान पाए गए. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.