सागर। फसल कटाई को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार हमला किया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आरोपी फरार है. गढ़ाकोटा थाना पुलिस के अनुसार थाना इलाके के छुल्ला गांव का किशन कुर्मी हार्वेस्टर एजेंट का काम करता है. उसके कहने पर ही खेत में पहुंचकर फसलों की कटाई की जाती है. किशन कुर्मी के पड़ोसी बबलू कुर्मी ने हार्वेस्टर के फोरमैन से अपनी फसल की हार्वेस्टिंग लाने के लिए कहा.
5 दिन पहले भी हुआ था विवाद : हार्वेस्टर के फोरमैन ने ये कहकर मना कर दिया कि जब एजेंट किशन कुर्मी कहेगा, तभी फसल कटेगी. इस बात को लेकर बबलू कुर्मी और किशन कुर्मी के बीच 21 मार्च को विवाद हो गया. इसके बाद गढ़ाकोटा थाने में धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आपस में विवाद ना करने की समझाइश दी. लेकिन 25-26 मार्च की दरम्यानी रात बबलू कुर्मी फिर किशन कुर्मी के घर पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा. किशन कुर्मी जैसे ही घर के बाहर निकला तो बबलू कुर्मी ने उसके साथ लाठी और डंडे से मारपीट कर दी.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
धारदार हथियार से हमला : किशन को बचाने के लिए उसका बेटा सत्यम आया तो आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सत्यम के पेट में गहरा घाव लगने की वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हमले में किशन और उसके एक और बेटा गंभीर रूप से घायल है. घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीका़ंत दुबे ने बताया कि छुल्ला ग्राम में हार्वेस्टर से फसल की कटाई को लेकर पड़ोसियों में विवाद हुआ. जिसमें आरोपी बबलू कुर्मी ने किशन कुर्मी और उसके बेटे सत्यम और शुभम पर प्राणघातक हमला कर दिया. इसमें सत्यम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. किशन कुर्मी और शुभम को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.