रतलाम। जिले के जावरा क्षेत्र में अवैध शराब की कालाबाजारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. दिन-रात कार और बाइकों से अवैध शराब का परिवहन भी किया जा रहा है. इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने विशेष अभियान चला रखा है. जिसमें सभी थानों को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते बडावदा थाना अंतर्गत हाटपिपलिया पुलिस चौकी ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस प्रकरण में लिप्त 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
चौकी प्रभारी प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था. जिसके चलते एक मुखबिर ने सूचना दी कि अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने बर्डिया गोयल फंटा ग्राम सिंदुरकिया पर नाकेबंदी की. चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें से 9 पेटी देशी शराब और 5 पेटी देशी मसाला शराब बरामद की गई. इस तरह कुल मिलाकर 126 बल्क अवैध शराब जब्त कर ली गई है. जब्त शराब की कीमत 2 लाख 61 हजार रूपये बताई जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में शांतीवन कॉलोनी के रहने वाले हरीश और पत्रकार कॉलोनी निवासी निलेश को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं शराब देने वाले आरोपी संदीप और स्वप्निल, जबकि शराब खरीदने वाले चैन सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.