रायसेन। होशंगाबाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने बरेली में कोरोना महामारी के चलते प्रशासन, पुलिस, मीडिया, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. जहां सांसद ने इन सभी का सम्मान किया और लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करने की बात कही.उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद हम सब साथ बैठेंगे. कोरोना महामारी विश्व भर में कहर मचाए हुए है, भारत में भी इस महामारी को एक समुदाय विशेष द्वारा ज्यादा फैला दिया गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण फैला है.
सासंद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा पूरी दुनिया में आपातकाल की स्तिथि है, जिन देशों को ऐसा लगता था कि पूरी दुनिया को हम चला रहे हैं, ऐसे देशों की हालत हमने देखी है. हमारा देश तो विकाससील देश है, यहां समस्या ज्यादा हो सकती है. इसलिए लॉकडाउन का पालन सख्त कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बहुत विषम परिस्तिथि हैं, कोरोना को लेकर सख्त कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा भी रही है.
प्रदेश सहित देश में गेहूं, तुलाई एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आ सकती है. ऐसे में सरकार को ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदी केंद्र शुरू करने की आवश्कयता है, एक-दो दिन में सरकार इस विषय पर निर्णय लेगी. वहीं सांसद राव उदयप्रताप सिंह पूर्व, विधायक रामकिशन पटेल ने मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, राजस्व विभाग सहित सभी कर्मवीरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. सासंद ने कहा कि देश के संकट की परिस्थिति में आप सभी जिस जज्बे से देश की सेवा कर रहे है वो बड़ी बात है.