ETV Bharat / state

रायसेन: स्टेट हाईवे-15 पर हादसा, 2 वाहनों की भिड़ंत में 1 युवक घायल - Road accident on State Highway-15 Bareilly Road

रायसेन जिले के सिवालनी में स्टेट हाईवे -15, बरेली मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर से एक युवक घायल हो गया. जिले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है

raisen
raisen
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 4:15 PM IST

रायसेन। रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहे थाला गांव के युवक की गाड़ी सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई. घटना स्टेट हाईवे -15, बरेली मार्ग की है. जहां 2 वाहनों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, चीचोली गांव निवासी जोजन सिंह रधुवंशी अपनी बहन को लेने कार से बरेली तहसील के थाला गांव जा रहे थे, सिलवानी तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर बरेली रोड पर साईखेड़ा गांव से सामने से रहे एक अन्य वाहन से उसकी कार की टकरा गई. यह वाहन गेरतगंज का बताया जा रहा है, जो कि परिवार के साथ बरेली से गेरतगंज जा रहा था. इस हादसे में कल्याण सिंह घायल हो गया. अन्य वाहन में मौजूद लोगों को चोट नहीं लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. हादसा रात साढ़े 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है.

थाना प्रभारी गिरीष दुवे ने बताया कि, घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है. इस महामारी के चलते लॉकडाउन में विगत दो दिनों में तीन दुर्घटना हुई हैं. 3 दिन पूर्व ही सोजनी मोड़ पर बम्होरी के पास हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

रायसेन। रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहे थाला गांव के युवक की गाड़ी सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई. घटना स्टेट हाईवे -15, बरेली मार्ग की है. जहां 2 वाहनों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, चीचोली गांव निवासी जोजन सिंह रधुवंशी अपनी बहन को लेने कार से बरेली तहसील के थाला गांव जा रहे थे, सिलवानी तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर बरेली रोड पर साईखेड़ा गांव से सामने से रहे एक अन्य वाहन से उसकी कार की टकरा गई. यह वाहन गेरतगंज का बताया जा रहा है, जो कि परिवार के साथ बरेली से गेरतगंज जा रहा था. इस हादसे में कल्याण सिंह घायल हो गया. अन्य वाहन में मौजूद लोगों को चोट नहीं लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. हादसा रात साढ़े 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है.

थाना प्रभारी गिरीष दुवे ने बताया कि, घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है. इस महामारी के चलते लॉकडाउन में विगत दो दिनों में तीन दुर्घटना हुई हैं. 3 दिन पूर्व ही सोजनी मोड़ पर बम्होरी के पास हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.