पन्ना। पन्ना जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष से एक शख्स घायल हो गया. बताया जा रहा है कि नादान निवासी अनारी पटेल ने गांव के ही घनश्याम गर्ग उर्फ धन्नू गर्ग से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसके लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ गया कि लाठी-डंडो के साथ धारदार हथियार तलवार भी निकल आई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए तो वहीं दसूरे पक्ष का घनश्याम उर्फ धन्नू गर्ग भी घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए पवई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाने के बाद दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.