पन्ना। जिले से राहत की खबर आई है. पवई शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से 9 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए, जिन्हें अस्पताल के कर्मचारियों ने फूल देकर विदा किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के बीएमओ ओमहरि शर्मा ने बताया कि, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पवई में वर्तमान में पांच कोरोना मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ विभाग आशा कर रहा है कि, उनकी भी जल्द घर वापसी हो जाएगी.