नीमच। जिले में बाहर से आए मजदूरों को शासन के द्वारा बसों से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देश के बाद जिले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन पर जिले में आए हुए रतलाम से झाबुआ और दूसरे जिले के मजदूरों का उनका पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें घर पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि धनेरिया कला में बाहर से आए हुए मजदूरों को थाना प्रभारी आरसी डांगी के द्वारा बसों में बिठाकर उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है और दूरदराज से आए हुए खेतों में काम करने वाले मजदूरों को अब प्रशासन पूरी सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने के बाद उनके निवास स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के चलते कई मजदूरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है जिसके चलते अभी आदिवासी मजदूर अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं.