ETV Bharat / state

एंबुलेंस के बहाने जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई - fake ambulances in morena

मुरैना में यातायात पुलिस ने एंबुलेंस के नाम पर चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है.

traffic-police-action
यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:28 PM IST

मुरैना। जिले में एंबुलेंस के नाम पर चल रहे डग्गामार वाहनों से परेशान स्वास्थ्य विभाग ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में करीब 6 निजी एंबुलेंस पर कार्रवाई की और उन्हें ले जाकर थाना में खड़ा करा दिया.

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

जिले भर के शासकीय अस्पतालों के परिसरों में एंबुलेंस के रूप में खड़े डग्गामार वाहन जिनमें एंबुलेंस जैसी कोई भी सुविधा नहीं है, न ही उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की उचित व्यवस्था है. फिर भी आपातकालीन समय में अपने लाभ के लिए मरीजों को ले जाते हैं. इन वाहनों में न ही फायर प्रीवेंशन मिलता है और न ही वे एंबुलेंस के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं. यही नहीं इन वाहनों के पास एंबुलेंस परमिट पास होने के दस्तावेज भी नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, बेबस परिवार खुद कंधों पर ले गया शव

जिला अस्पताल के अधीक्षक ने पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में खड़े निजी वाहन जो एंबुलेंस के रूप में चलाए जा रहे हैं, उनके दस्तावेजों के निरीक्षण के साथ-साथ एंबुलेंस के नियमों का पालन करने संबंधी परीक्षण किए. इस दौरान पुलिस ने 6 से ज्यादा कथित एंबुलेंस को ले जाकर थाना में रखवा दिया, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। जिले में एंबुलेंस के नाम पर चल रहे डग्गामार वाहनों से परेशान स्वास्थ्य विभाग ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में करीब 6 निजी एंबुलेंस पर कार्रवाई की और उन्हें ले जाकर थाना में खड़ा करा दिया.

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

जिले भर के शासकीय अस्पतालों के परिसरों में एंबुलेंस के रूप में खड़े डग्गामार वाहन जिनमें एंबुलेंस जैसी कोई भी सुविधा नहीं है, न ही उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की उचित व्यवस्था है. फिर भी आपातकालीन समय में अपने लाभ के लिए मरीजों को ले जाते हैं. इन वाहनों में न ही फायर प्रीवेंशन मिलता है और न ही वे एंबुलेंस के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं. यही नहीं इन वाहनों के पास एंबुलेंस परमिट पास होने के दस्तावेज भी नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, बेबस परिवार खुद कंधों पर ले गया शव

जिला अस्पताल के अधीक्षक ने पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में खड़े निजी वाहन जो एंबुलेंस के रूप में चलाए जा रहे हैं, उनके दस्तावेजों के निरीक्षण के साथ-साथ एंबुलेंस के नियमों का पालन करने संबंधी परीक्षण किए. इस दौरान पुलिस ने 6 से ज्यादा कथित एंबुलेंस को ले जाकर थाना में रखवा दिया, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.