मुरैना। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद मोदी सुनामी में देश के अधिकतर राज्य भगवा रंग में रंग गए हैं. मध्यप्रदेश के चंबल संभाग की मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत को 1 लाख 13 हजार 341 वोटों से हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की है.
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. शहर में जगह-जगह मिठाईयां और आतिशबाजी की गई. इतना ही नहीं जश्न के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई की गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की.
बीजेपी के पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार राष्ट्रवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं से रोजगार का झूठा वादा किया, किसानों से भी झूठे वादे किए हैं, जिसे जनता ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता ने लड़ा है और आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरा जनमानस खड़ा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए शिवमंगल तोमर ने कहा कि सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव इसलिए हारे हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश की जनता से झूठ बोला गया. किसान, रोजगार और महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया. कमलनाथ की 4-5 महीने की सरकार को जनता ने जवाब दिया है.