ETV Bharat / state

रुपयों के लेनदेन के मामले में चचेरे भाइयों में चली गोली, 4 घायल, 3 जबलपुर रेफर - Civil Line Police Station Area

एक करोड़ के लेन-देन के मामले में दो चचेरे भाइयों में गोलियों चल गई, जिसके चलते 4 अन्य लोग भी घायल हो गए.

firing-shot-between-two-cousins
चचेरे भाइयों में चली गोली
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:30 AM IST

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जौरी गांव में करोड़ों रुपए के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों में गोलियां चल गई. झगड़े के दौरान लाइसेंसी राइफल और पिस्टल से दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में अन्य 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की नाजुक हालत होने पर उन्हें मुरैना से ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पहले ये दोनों साथ में मिलकर ठेकेदारी किया करते थे. पैसों के लेन-देन को लेकर शुक्रवार की रात को दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना मिलते ही सीएसपी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. वहीं इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

चचेरे भाइयों में चली गोली


करोड़ों रुपयों को लेकर चली गोली
दरअसल, जौरी गांव में रहने वाले रामअवतार और मनोज दंडोतिया एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों आपस मे चचेरे भाई हैं. दोनों मिलकर नगर निगम में ठेकेदारी किया करते थे. एक करोड़ रुपए के भुगतान को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था. अब तक विवाद गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन शुक्रवार की रात इस विवाद में पत्थराव, बंदूक और पिस्टल चल गई. दोनों ओर से चार-चार गोलियां दागी गई. दो गोली बंटी दंडोतिया को लगी, जिसमें से एक गोली पीठ के आर पार हो गई. वहीं दूसरी गोली पेट में लग गई. इसलिए डॉक्टरों ने उसे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया. दूसरे पक्ष के मनोज दंडोतिया को एक गोली सिर को छूकर निकल गई. वहीं दूसरी गोली पैर में धंस गई. मनोज के छोटे भाई बल्लू और अरुण को भी एक गोली पेट में लग गई. इनकी हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. वहीं झगड़े के दौरान बंटी की तरफ से शैलेन्द्र डंडोतिया भी घायल हो गए, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जौरी गांव में करोड़ों रुपए के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों में गोलियां चल गई. झगड़े के दौरान लाइसेंसी राइफल और पिस्टल से दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में अन्य 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की नाजुक हालत होने पर उन्हें मुरैना से ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पहले ये दोनों साथ में मिलकर ठेकेदारी किया करते थे. पैसों के लेन-देन को लेकर शुक्रवार की रात को दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना मिलते ही सीएसपी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. वहीं इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

चचेरे भाइयों में चली गोली


करोड़ों रुपयों को लेकर चली गोली
दरअसल, जौरी गांव में रहने वाले रामअवतार और मनोज दंडोतिया एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों आपस मे चचेरे भाई हैं. दोनों मिलकर नगर निगम में ठेकेदारी किया करते थे. एक करोड़ रुपए के भुगतान को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था. अब तक विवाद गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन शुक्रवार की रात इस विवाद में पत्थराव, बंदूक और पिस्टल चल गई. दोनों ओर से चार-चार गोलियां दागी गई. दो गोली बंटी दंडोतिया को लगी, जिसमें से एक गोली पीठ के आर पार हो गई. वहीं दूसरी गोली पेट में लग गई. इसलिए डॉक्टरों ने उसे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया. दूसरे पक्ष के मनोज दंडोतिया को एक गोली सिर को छूकर निकल गई. वहीं दूसरी गोली पैर में धंस गई. मनोज के छोटे भाई बल्लू और अरुण को भी एक गोली पेट में लग गई. इनकी हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. वहीं झगड़े के दौरान बंटी की तरफ से शैलेन्द्र डंडोतिया भी घायल हो गए, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.