ETV Bharat / state

मुरैना में मिले कोरोना के 80 नए मरीज, कुल 625 लोग संक्रमित - मुरैना में मिले कोरोना के 80 मरीज

मुरैना में एक बार फिर से कोरोना के 80 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 625 हो गया है. वहीं 5 मरीजों की इस महामारी की चपेट में आने से जान चली गई.

corona positive case found
कोरोना के नए मरीज आए सामने
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:19 PM IST

मुरैना। देश भर में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के कई जिले लगातार कोरोना की जद आ रहे हैं. मुरैना में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. खास तौर पर अनलॉक-1.0 होने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

मुरैना में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, जहां एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. मुरैना में एक साथ 80 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 625 हो गई है. वहीं जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 411 पर पहुंच गई है. हालांकि 209 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के कारण जिले में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में तकरीबन 50 की औसत से संक्रमित मरीजों के केस रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. बताया जा रहा है कि जब तक 'किल कोरोना' अभियान चलेगा, शहर में तब तक कर्फ्यू जारी रहेगा, ताकि कोरोना को फैलने से कोरा जा सके.

मुरैना। देश भर में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के कई जिले लगातार कोरोना की जद आ रहे हैं. मुरैना में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. खास तौर पर अनलॉक-1.0 होने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

मुरैना में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, जहां एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. मुरैना में एक साथ 80 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 625 हो गई है. वहीं जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 411 पर पहुंच गई है. हालांकि 209 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के कारण जिले में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में तकरीबन 50 की औसत से संक्रमित मरीजों के केस रोजाना सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. बताया जा रहा है कि जब तक 'किल कोरोना' अभियान चलेगा, शहर में तब तक कर्फ्यू जारी रहेगा, ताकि कोरोना को फैलने से कोरा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.