मंदसौर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में लंबे अरसे से यहां के कारोबारी पानी, बिजली, सड़क की समस्या से परेशान हैं. मामले को लेकर सभी विधायक के घर पहुंचे. इस मामले में शहर के उद्योगपतियों ने पहले भी प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और स्थानीय विधायक को अवगत कराया था. उन्होंने 6 महीने में समस्या का निराकरण करने के आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी कोई हल नहीं नकला उद्योगपतियों फिर एक बार विधायक से मुलाकात कर निराकरण कराने की अपील की.
कोई नहीं लिया सुध: 35 वर्ष पहले उद्योग क्षेत्र का जो मामूली विकास हुआ था. उसमें उद्योग विकास निगम ने यहां सड़क और बिजली की सप्लाई जैसी मूलभूत सुविधाएं दी थी, लेकिन इसके बाद जब औद्योगिक क्षेत्र का पूर्ण विकास हुआ तो ना निगम ने और ना सरकार ने इन उद्योगपतियों की कोई सुध ली. उद्योग क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए प्लाट आवंटन के बाद हालांकि यहां सड़कें बनाई गई, लेकिन यहां की सड़कें अब उखड़ गई हैं. कई जगह स्ट्रीट लाइटें और उद्योगों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है.
6 महीने से मिल रहा आश्वासन: इस मामले में शहर के उद्योगपतियों ने पहले भी प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और स्थानीय विधायक को अवगत कराया था. उन्होंने 6 महीने में इस समस्या का निराकरण करने के आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी कोई हल ना निकलने से उद्योगपति फिर विधायक से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे.
बदहाल है मुरैना की इंदिरा आवास कालोनी, न सड़क न बिजली, नदी का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं रहवासी
बजट का अभाव: इस मामले में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर उन्हें आश्वासन दिया है. विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मामले में उद्योग विकास निगम के आयुक्त पी. नरहरि को पहले एक पत्र लिखकर भेजा है, लेकिन बजट का अभाव होने से यहां विकास कार्य नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि वे शहर के उद्योगपतियों की मूलभूत समस्याओं के मामले में एक बार फिर प्रभारी मंत्री और आयुक्त को अवगत कराएंगे ताकि जल्दी समस्या का निराकरण हो सके.