ETV Bharat / state

15 बच्चों के साथ मिलकर खरगोन की रुचि-खुशी ने बनाई विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली - barwah

खरगोन के बड़वाह ब्लॉक की दो बेटियों रुचि और खुशी ने विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाकर जिले का नाम रोशन किया है.

World's Largest 3D Rangoli
विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:14 PM IST

खरगोन। बड़वाह ब्लॉक के सनावद के पास चित्रमोड गांव की दो बेटियों सहित 15 बच्चों की टीम ने विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाकर न सिर्फ अपना बल्कि अपने गांव और निमाड़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बता दें अयोध्या में राम मंदिर के हुए भूमिपूजन से प्रेरित होकर गांव की दो बेटियां रुचि अनिल शर्मा और खुशी अमरीश शर्मा ने 15 बच्चों की टीम के साथ मिलकर इंदौर में ये रंगोली बनाई है. जानकारी के मुताबिक ये रंगोली 3300 वर्गफीट एरिया में बनाई गई है.

विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

28 घंटे में बनी रंगोली
यह विशाल 3D रंगोली को बनाने में 15 बच्चों को करीब 28 घंटे का समय लगा. वहीं इस रंगोली में 940 किलो रंग का इस्तमाल किया गया है. इस रंगोली का आयोजन इंदौर के शान जोशी और शिखा शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसका निर्माण उमिया धाम रंगवासा रोड राऊ इंदौर में किया गया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो शामिल
इस विशाल रंगोली का लोकार्पण अयोध्या मंदिर के एक दिन पहेल 4 अगस्त को किया गया, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नामी लोगों ने रंगोली का अवलोकन किया. वहीं, इस विशाल रंगोली को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो कि जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो जाएगा. बता दें, 3D रंगोली देखने पर कंप्यूटर से बनी हुई दिखती है.


ये भी पढ़ें- पहाड़ी के नीचे बिखरे पड़े लाखों काले पत्थरों का क्या है रहस्य...देखें हवेली वाली टेकरी की पूरी कहानी

अमरीश शर्मा ने बताया कि हमारी बच्चियां बचपन से ही कुछ नया करने का विचार रखती है, जिसका समर्थन उनका परिवार हमेशा से करता आया है. अमरीश ने बताया कि हम हमेशा इन बच्चियों के हौसले बढ़ाते हैं. दोनों बच्चियों ने न सिर्फ चित्रमोड बल्कि निमाड़ का गौरव भी बढ़ाया है.

खरगोन। बड़वाह ब्लॉक के सनावद के पास चित्रमोड गांव की दो बेटियों सहित 15 बच्चों की टीम ने विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाकर न सिर्फ अपना बल्कि अपने गांव और निमाड़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बता दें अयोध्या में राम मंदिर के हुए भूमिपूजन से प्रेरित होकर गांव की दो बेटियां रुचि अनिल शर्मा और खुशी अमरीश शर्मा ने 15 बच्चों की टीम के साथ मिलकर इंदौर में ये रंगोली बनाई है. जानकारी के मुताबिक ये रंगोली 3300 वर्गफीट एरिया में बनाई गई है.

विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली

28 घंटे में बनी रंगोली
यह विशाल 3D रंगोली को बनाने में 15 बच्चों को करीब 28 घंटे का समय लगा. वहीं इस रंगोली में 940 किलो रंग का इस्तमाल किया गया है. इस रंगोली का आयोजन इंदौर के शान जोशी और शिखा शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसका निर्माण उमिया धाम रंगवासा रोड राऊ इंदौर में किया गया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो शामिल
इस विशाल रंगोली का लोकार्पण अयोध्या मंदिर के एक दिन पहेल 4 अगस्त को किया गया, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नामी लोगों ने रंगोली का अवलोकन किया. वहीं, इस विशाल रंगोली को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो कि जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो जाएगा. बता दें, 3D रंगोली देखने पर कंप्यूटर से बनी हुई दिखती है.


ये भी पढ़ें- पहाड़ी के नीचे बिखरे पड़े लाखों काले पत्थरों का क्या है रहस्य...देखें हवेली वाली टेकरी की पूरी कहानी

अमरीश शर्मा ने बताया कि हमारी बच्चियां बचपन से ही कुछ नया करने का विचार रखती है, जिसका समर्थन उनका परिवार हमेशा से करता आया है. अमरीश ने बताया कि हम हमेशा इन बच्चियों के हौसले बढ़ाते हैं. दोनों बच्चियों ने न सिर्फ चित्रमोड बल्कि निमाड़ का गौरव भी बढ़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.