खरगोन। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. रवि जोशी का कहना है की अस्पताल प्रबंधन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के टेस्टिंग करने में उदासीन है. जबकि कोरोना वायरस मरीजों के परिजनों की तत्काल कोरोना वायरस की जांच करनी चाहिए.
दरअसल, खरगोन जिले में कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर खरगोन विधायक रवि जोशी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के टेस्टिंग न करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल प्रबंधक कोरोना वायरस मरीजों के परिजनों की टेस्टिंग करने में उदासीन है. विधायक ने पीपीई किट को लेकर कहा कि अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी बिना पीपीई किट की कोई भी काम ना करें. पूरी सावधानी के साथ काम करें तभी कोरोना महामारी संकट को हम खत्म कर सकेंगे.
विधायक रवि जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल प्रबंधन को कोरोना वायरस जांच संख्या बढ़ानी चाहिए और जैसे ही कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है. उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर तत्काल उनकी जांच की जानी चाहिए. लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही जिले की जनता के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है.