खंडवा। रविवार की शाम को ईद का चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहर मनाया जाएगा. इस साल कोरोना के कहर के कारण 30 दिन की रमजान की नमाज भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में रह कर अदा की. खंडवा शहर के काजी निसार अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी, कि वह सब घर में ही रहकर ईद की नमाज अदा करें और सादगी से ईद का त्योहार मनाएं.
ईद उल-फितर रमजान महीने का एक मजहबी खुशी का त्योहार है. कोरोना महामारी के चलते इस बार खंडवा में ईद का त्योहार सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया जा सकेगा, साथ ही इस साल ईद के मौके पर कहीं भी जश्न देखने को नहीं मिलेगा. इसी के साथ शहर के काजी ने सभी से अपील की है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें और ईद की नमाज अदा करें.
ईद के मौके पर सिर्फ 4-5 लोगों को ही मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने के लिए कहा गया है, बाकी सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई है की वह अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें और सादगी के साथ ईद मनाएं. इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि यह खतरनाक संक्रमण फैल न सके. वहीं मुस्लिम समाज ने अल्लाह से दुआ की है कि इस वायरस का खात्मा जल्द से जल्द हो सके.