जबलपुर। भेड़ाघाट के धुंआधार वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने पहुंची एक महिला के साथ अनहोनी हो गई. वॉटरफॉल में अपने साथियों के साथ नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वो सीधे धुंआधार में जा गिरी.
देखते ही देखते महिला गहरे पानी में बह गई. इसी दौरान भेड़ाघाट थाने के कॉन्स्टेबल हरिओम ने महिला को वॉटरफॉल में गिरते हुए देख लिया, जिसके बाद उसने कुछ तैराकों के साथ तुरंत पानी में छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया. महिला को पानी से निकालने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. उसकी जान खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कर्वधा निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई करीब 50 लोगों के जत्थे के साथ रामेश्वरम घूमने आई थी.
रामेश्वरम से लौटते समय वह धुंआधार वॉटरफॉल घूमने आए थे, जहां लक्ष्मीबाई के साथ ये हादसा हो गया. वो तो गनीमत थी कि कॉन्स्टेबल हरिओम ने बिना देर किए तैराकों के साथ छलांग लगा दी जिससे महिला की जान बच सकी.