जबलपुर : व्यापारी लालचंद दासानी ने भाजपा नेता सोनू बचवानी के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष सहित एसपी ऑफिस में शिकायत कर 2 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. पत्र में मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री के नाम का जिक्र भी किया गया है. अब इस मामले में बीजेपी नेता सोनू बचवानी ने अपना बचाव किया है, इसके साथ ही आरोपी लगाने वाले लालचंद दासानी ने भी अपनी शिकायत वापस ले ली है.
सोनी बचवानी ने ईटीवी भारत से की बात
भाजपा नेता सोनू बचवानी ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वो पूरे तरह से निराधार हैं, सोनू बचवानी ने बताया कि व्यापारी लालचंद दासानी ने जिस सोनू बचवानी का नाम लिखा था, वो मैं नहीं बल्कि एक व्यापारी है. जिसने खुद को भाजपा नेता बताकर लाल चंद दासानी से रुपए ऐंठे हैं, जबकि मैं तो लालचंद दासानी को जानता भी नही हूं.
'मेरे ही पार्टी के लोग रच रहे हैं षड्यंत्र'
सोनू बचवानी ने कहा कि एनएसए में नाम कटवाने को लेकर मांगे गए रुपए को लेकर जो मेरा नाम सामने आया है. वो पूरी तरह से गलत है, सोनू बचवानी ने कहा कि मेरा नाम जानबूझकर इस केस में उछाला जा रहा है और जो लोग इसमे शामिल हैं. वो संभवत मेरी ही पार्टी के हैं, सोनू ने कहा कि अपने ऊपर लगे हुए आरोपो को मैं पार्टी फोरम में रखकर उनके नामों का खुलासा भी करूंगा.
आरोप लगाने वाला व्यापारी भी पलटा
वहीं व्यापारी लालचंद दासानी ने सोनू बचवानी पर दो लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था, अब वो भी अपनी शिकायत से पलट गए हैं. व्यापारी ने कहा कि वो सोनू भाजपा नेता नहीं बल्कि एक व्यापारी है. जिसकी दुकान है, लाल चंद दासानी के मुताबिक सोनू उर्फ राजेन्द्र बचवानी ने उसके बेटे को जेल से बाहर निकलवाने का वादा किया था और उसके एवज में दो लाख रुपए भी लिए थे.
ये भी पढ़े : NSA से मुक्ति दिलाने के लिए BJP नेता पर पैसे ऐंठने का आरोप
क्या था पूरा मामला
शिकायतकर्ता ने पत्र में न्याय दिलाने और उसके परिवार को सोनू बचवानी से बचाने की भी मांग की थी, दासानी ने बताया कि "उसकी अशोक कुमार, अजीत कुमार के नाम से मरतीपुर में चना, मूंगफली की दुकान है. अजीत दासानी की तिलहरी में चने की फैक्ट्री में दिसम्बर में खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई थी जिस पर मेरे बेटे अजीत दासानी और संजय दासानी पर अपराध दर्ज किया गया था. जिसके बाद बिना जांच के ही एनएसए की कार्रवाई की गई थी. बीजेपी नेता पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के साथ अपनी फोटो दिखाते हुए उसके बेटों के ऊपर से एनएसए की धारा हटवाने के लिए कहा था.
भाजपा में मची खलबली !
भाजपा नेता सोनू बचवानी का इस पूरे मामले में नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई थी, हालांकि अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष सोनू बचवानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए पार्टी हाईकमान के सामने हकीकत रखने की बात कही है, बहराल अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी हाईकमान क्या रुख अपनाती है.