इंदौर। शहर में CAA और NRC के विरोध में 4 स्थानों पर एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, प्रदर्शन के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है, सुरक्षा के मद्देनजर 900 जवानों की तैनाती शहर के अलग-अलग स्थानों पर की गई है.
ये प्रदर्शन शुक्रवार को होना था, लेकिन प्रशासन और पुलिस के साथ अलग-अलग संगठनों की हुई बैठक में ये तय किया गया कि ये प्रदर्शन सोमवार को किया जाएगा. सोमवार को होने वाले प्रदर्शन के लिए प्रशासन ने 2 घंटे की अनुमति दी है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी खासी तैयारियां कर रखी है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने वज्र और वरुण की तैनाती भी की है.
शहर में होने वाले प्रदर्शन के लिए पुलिस ने पहले से ही धारा 144 लगा रखी है, लेकिन अनुमति लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन के लिए पुलिस ने विशेष अनुमति दी जा रही है, इसी के तहत 2 घंटे के लिए शहर में 4 स्थानों पर प्रदर्शन की अनुमति दी गई है.