इंदौर। जिला प्रशासन और दानदाताओं के सहयोग से दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा अब नगर निगम जल्द ही बंद करने जा रही है. इस व्यवस्था पर रोजाना लाखों रुपए खर्च हो रहे थे जो कि प्रशासन को भारी पड़ने लगे हैं.
बता दें कि इंदौर नगर निगम जो राशन की मुहैया करा रहा था, उसे एसडीआरएफ फंड के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा था. जिसमें अभी तक 9 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर राशन की व्यवस्था की जा चुकी है. निगम अधिकारियों के मुताबिक अब सरकारी राशन की दुकानों से राशन की व्यवस्था कराई गई है. इसलिए निगम के द्वारा मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा.
निगम के द्वारा बांटे गए राशन में राजनेताओं के हस्तक्षेप के आरोप भी लगे थे. वहीं केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा मुफ्त राशन शहर के सरकारी राशन दुकानों से दिया जा रहा है. ऐसे में निगम के द्वारा की जा रही मुफ्त राशन पैकेट्स की व्यवस्था का कोई मतलब नहीं रहता है.