इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार मिलने के चलते इंदौर में 31 मई तक के लिए सख्ती से लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा इंदौर कलेक्टर के नाम पर भ्रामक मैसेज वायरल कर दिए गए थे. जिसके बाद मामले में मल्हारगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मल्हारगंज थाना क्षेत्र के महेश नगर में रहने वाले एक आरोपी द्वारा कलेक्टर के नाम पर सोशल मीडिया पर दुकान खुलने के भ्रामक मैसेज वायरल कर दिए गए थे. जिसके बाद मामले में कलेक्टर मैसेज वायरल करने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने मामले में आरोपी अनिल तोलानी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
बता दें, दोनों ने कलेक्टर के नाम पर भ्रामक मैसेज वायरल किए थे. दोनों पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि, उन्हें भी यह मैसेज कहीं से मिले थे, उसके बाद ही उन्होंने आगे फॉरवर्ड किए थे. फिलहाल यह मैसेज उन्हें कहां से मिले थे इसकी भी जांच में पुलिस जुटी हुई है.