इंदौर : कनाड़िया थाना क्षेत्र में 2 वर्षीय बच्ची की दवाई खाने से मौत हो गई, हादसे के वक्त बच्ची के माता पिता खेत मे काम कर रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है.
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का मामला
अर्जुन व उसकी पत्नी खेत मे काम कर रहे थे, जिनकी 2 वर्षीय बच्ची भी उनके आसपास खेल रही थी. वहीं खेल-खेल में बच्ची के हाथ में खेत में डालने वाली दवाई का पाउच हाथ मे आ गया, जिसे बच्ची ने खा लिया. तबीयत बिगड़ने में बच्ची को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बच्ची की स्थिति काफी गंभीर होने के बाद उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां लंबे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
परिजनों के बयान पर जांच शुरू
वहीं गंभीर घायल अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया और एमवाय हॉस्पिटल से ही इस पूरे मामले की सूचना कनाडिया पुलिस को दी गई. वहीं कनाडिया पुलिस ने बच्ची के परिजनों के आधार पर ही जांच शुरू की है, फिलहाल प्रथम दृष्टया खेल-खेल में यह पूरा घटनाक्रम सामने आया है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.