नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) को फॉर्मूला-ई रेस अनियमितता मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने 7 जनवरी को तेलंगाना हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर विचार करने से बुधवार को इनकार कर दिया.
हाईकोर्ट ने फरवरी, 2023 में पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए बिना मंजूरी के लगभग 55 करोड़ रुपये के भुगतान में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था.
केटीआर की याचिका जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की पीठ के समक्ष आई. तेलंगाना सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष पूर्व मंत्री केटीआर की याचिका का विरोध किया. पीठ ने मामले पर विचार करने में अपनी अनिच्छा व्यक्त की और कहा कि मामले में जांच की जा सकती है.
केटीआर की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी. पीठ ने राव को याचिका वापस लेने की अनुमति दी और खारिज की गई याचिका को वापस लिया हुआ माना.
तेलंगाना एसीबी ने 19 दिसंबर, 2024 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.
याचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि इसका तर्क पूरी तरह से बेतुका, गलत और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित स्थापित सिद्धांतों के विपरीत है. याचिका में कहा गया कि हाई कोर्ट ने बीएनएसएस की धारा 528 के तहत प्रदत्त शक्तियों को पूरी तरह से भुला दिया है, क्योंकि वर्तमान एफआईआर में लगाए गए आरोपों से प्रथम दृष्टया कोई अपराध नहीं बनता है, इसलिए एफआईआर को रद्द किया जाना चाहिए.
याचिका में कहा गया, "चूंकि एफआईआर में किसी भी अपराध के होने का जिक्र नहीं किया गया है, और प्रथम दृष्टया अपराध का खुलासा तो बिल्कुल नहीं किया गया है, क्योंकि एफआईआर के बयानों से पता चलता है कि पक्षों के बीच संविदात्मक दायित्व था और आयोजक से बैंक हस्तांतरण के कानूनी चैनल के माध्यम से हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के बैंक खाते से फॉर्मूला ई ऑपरेशंस लिमिटेड (एफईओ) के बैंक खाते में चालान प्राप्त करने के बाद फॉर्मूला ई ऑपरेशंस लिमिटेड (एफईओ) को धन का भुगतान किया गया था, इसलिए राज्य के राजकोष को नुकसान पहुंचाने का कोई धोखाधड़ी वाला इरादा नहीं है, जैसा कि अभियोजन पक्ष ने एफआईआर में कथित रूप से दावा किया है."
यह भी पढ़ें- 'ACB ने वही सवाल बार-बार पूछे जो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूछे थे'-KTR के गंभीर आरोप