ETV Bharat / state

3 साल की बच्ची से छेड़छाड़, बांग्लादेशी युवक पर लगे घटना को अंजाम देने के आरोप - 3 YEAR OLD GIRL MOLESTED

इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

INDORE POLICE ARREST ACCUSED
पड़ोसी ने तीन साल की बच्ची से की छेड़छाड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 4:23 PM IST

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. वारदात को लेकर क्षेत्रीय पार्षद पति ने भी मोर्चा संभाल लिया. स्वयं के वार्ड में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी केस चलाने की बात कह रही है.

घटना पर पार्षद ने जताया रोष
दरअसल, पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 16 का है. पार्षद सोनाली मुकेश धारकर ने घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. वहीं, पार्षद पति मुकेश धारकर का आरोप है कि, ''वार्ड में कई कॉलोनियां हैं, रहवासी क्षेत्र में कई लोग अवैध तरीके से छोटी बड़ी फैक्ट्रियां संचालित कर रहे हैं. उन फैक्ट्रियों में बाहर के युवकों को बिना पुलिस की जानकारी दिए रखा जा रहा है. जिस युवक ने तीन साल की बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया, वह युवक भी पश्चिम बंगाल या फिर बांग्लादेश का है, जो बिना अनुमति काफी सालों से यहां पर रहकर काम कर रहा था.''

पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिना जानकारी दिए रहे रहे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग
घटना को लेकर रहवासियों में रोष है. क्षेत्र की कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नगर निगम को भी अवगत किया गया है ताकि नगर निगम फैक्ट्री संचालकों से अपना राजस्व वसूल सके. इधर पार्षद पति ने आरोप लगाया कि, ''क्षेत्र में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के युवक काम कर रहे हैं, जो की काफी संदिग्ध हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसी के चलते बाहर से रहने आए लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी सूची बनाकर पुलिस को दी जा रही है.''

पुलिस ने किया आोरपी को गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''घटना 13 जनवरी की है. तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'' जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग रह रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अमित सिंह ने कहा कि, अगर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग यहां रह रहे हैं तो इसकी जांच की जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. वारदात को लेकर क्षेत्रीय पार्षद पति ने भी मोर्चा संभाल लिया. स्वयं के वार्ड में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी केस चलाने की बात कह रही है.

घटना पर पार्षद ने जताया रोष
दरअसल, पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 16 का है. पार्षद सोनाली मुकेश धारकर ने घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. वहीं, पार्षद पति मुकेश धारकर का आरोप है कि, ''वार्ड में कई कॉलोनियां हैं, रहवासी क्षेत्र में कई लोग अवैध तरीके से छोटी बड़ी फैक्ट्रियां संचालित कर रहे हैं. उन फैक्ट्रियों में बाहर के युवकों को बिना पुलिस की जानकारी दिए रखा जा रहा है. जिस युवक ने तीन साल की बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया, वह युवक भी पश्चिम बंगाल या फिर बांग्लादेश का है, जो बिना अनुमति काफी सालों से यहां पर रहकर काम कर रहा था.''

पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिना जानकारी दिए रहे रहे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग
घटना को लेकर रहवासियों में रोष है. क्षेत्र की कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नगर निगम को भी अवगत किया गया है ताकि नगर निगम फैक्ट्री संचालकों से अपना राजस्व वसूल सके. इधर पार्षद पति ने आरोप लगाया कि, ''क्षेत्र में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के युवक काम कर रहे हैं, जो की काफी संदिग्ध हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसी के चलते बाहर से रहने आए लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी सूची बनाकर पुलिस को दी जा रही है.''

पुलिस ने किया आोरपी को गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''घटना 13 जनवरी की है. तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'' जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग रह रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अमित सिंह ने कहा कि, अगर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोग यहां रह रहे हैं तो इसकी जांच की जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.