ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की पं. धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी, भड़के मुख्यमंत्री मोहन यादव - CONGRESS LEADER MUKESH NAYAK

बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल गर्मा दिया है.

Congress leader mukesh nayak
कांग्रेस नेता ने की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 1:05 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:17 PM IST

भोपाल : बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन के लिए 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छतरपुर पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में देशभर के बड़े साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है. इधर, भूमिपूजन से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. दरअसल, धीरेन्द्र शास्त्री पर मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर पलटवार किया.

कांग्रेस नेता मुकेश नायक का बयान चर्चा में

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा "धीरेंद्र शास्त्री को सनातन के बारे में कुछ पता नहीं हैं. वह जिस प्रकार की बातें करते हैं, बच्चों जैसी हरकते हैं." मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता ने कहा "नेता इतना दया का पात्र है कि जहां भी भीड़ देखता है उसे लगता है यह तो हमारा वोट बैंक है और इससे उनकी सच कहने की क्षमता ही खत्म हो जाती है. इसी धर्मांधता के चलते वे भी उनके पास जा रहे हैं." कांग्रेस नेता के इस बयान से हड़कंप मच गया है.

Congress leader mukesh nayak
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस की स्थिति और और खराब होगी

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस नेताओं को साधु-संतों, सनातन और हिंदू भाई-बहनों को लेकर गलत बोलने में हमेशा मजा आता है. कांग्रेस नेता हमेशा इनको लेकर टिप्पणियां करते हैं और यही वजह है कि कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है. कांग्रेस की स्थिति और भी खराब होगी." गौरतलब है कि बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा तैयार किए जा कैंसर हॉस्पिटल की 23 फरवरी को आधारशिला कार्यक्रम में पीएम मोदी और 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित देशभर के बड़े साधु संत शामिल होंगे.

भोपाल : बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन के लिए 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छतरपुर पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में देशभर के बड़े साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है. इधर, भूमिपूजन से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. दरअसल, धीरेन्द्र शास्त्री पर मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर पलटवार किया.

कांग्रेस नेता मुकेश नायक का बयान चर्चा में

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा "धीरेंद्र शास्त्री को सनातन के बारे में कुछ पता नहीं हैं. वह जिस प्रकार की बातें करते हैं, बच्चों जैसी हरकते हैं." मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता ने कहा "नेता इतना दया का पात्र है कि जहां भी भीड़ देखता है उसे लगता है यह तो हमारा वोट बैंक है और इससे उनकी सच कहने की क्षमता ही खत्म हो जाती है. इसी धर्मांधता के चलते वे भी उनके पास जा रहे हैं." कांग्रेस नेता के इस बयान से हड़कंप मच गया है.

Congress leader mukesh nayak
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस की स्थिति और और खराब होगी

कांग्रेस नेता मुकेश नायक के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस नेताओं को साधु-संतों, सनातन और हिंदू भाई-बहनों को लेकर गलत बोलने में हमेशा मजा आता है. कांग्रेस नेता हमेशा इनको लेकर टिप्पणियां करते हैं और यही वजह है कि कांग्रेस लगातार रसातल में जा रही है. कांग्रेस की स्थिति और भी खराब होगी." गौरतलब है कि बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा तैयार किए जा कैंसर हॉस्पिटल की 23 फरवरी को आधारशिला कार्यक्रम में पीएम मोदी और 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सहित देशभर के बड़े साधु संत शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.