ETV Bharat / state

लग्जरी होटल्स लीज पर देने की तैयारी, निवेशकों की पसंद क्यों बना भोपाल का होटल लेक व्यू रेसिडेंसी? - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT

मध्यप्रदेश सरकार अपने लग्जरी 8 होटल्स को निजी हाथों में सौंपेने की तैयारी कर रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इनका प्रजेंटेशन होगा.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT
निवेशकों की पसंद क्यों बना भोपाल का होटल लेक व्यू रेसिडेंसी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 1:13 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में सरकार देश के बड़े निवेशकों के सामने बड़े होटल्स सहित कई प्रॉपर्टी में निवेश का भी न्यौता देंगी. जीआईएस में सरकार भोपाल स्थित फोर स्टार होटल लेक व्यू रेसिडेंसी अशोका सहित 8 प्रॉपर्टी और 10 लाइट एंड साउंड का प्रजेंटेशन दिया जाएगा. सरकार ने इन प्रॉपर्टी को पीपीपी मोड पर विकसित करने और संचालन कराने की तैयारी की है. इस प्रॉपर्टी को निवेशकों को 60 से लेकर 90 साल तक की लीज पर सौंपा जाएगा.

लेक व्यू अशोका पर कई निवेशकों की दिलचस्पी

फिलहाल इन सभी प्रॉपर्टी का संचालन अभी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है. राज्य सरकार भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रेसीडेंसी अशोका को भी निवेशकों को सौंपने की तैयारी कर रही है. शहर की सबसे खूबसूरत स्थान पर स्थित इस होटल की कीमत करीबन 300 करोड़ है. सरकार ने इसकी न्यूनतम दर 150 करोड़ रुपए तय की है. इसमें अभी करीबन 42 कमरे, भोपाल एक्सप्रेस रेस्टोरेंट, किनारा रेस्टोरेंट, रूफटॉप रेस्टोरेंट, बैंकेट हॉल, ड्राइव एन थिएटर, स्पा, जिम और स्वीमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस होटल के पीछे भोपाल लेक व्यू का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसके लिए ओबेरॉय, रामाडा सहित एक दर्जन समूह अपनी रुचि दिखा चुके हैं. इसका 3 फरवरी को दिल्ली में होटल्स इंडस्ट्रीज के सामने प्रजेंटेशन किया जा चुका है.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (ETV BHARAT)

इन प्रॉपर्टी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रेसीडेंसी अशोका के अलावा पचमढ़ी के गोल्फ ग्राउंड को भी सरकार निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है. पचमढ़ी सभी मौसम में पर्यटकों की पसंदीदा जगह रहती है. इसके अलावा सांची का गेट वे रिट्रीट, वेलनेस सेंटर, खजुराहो का कन्वेंशन सेंटर और होटल के लिए जमीन, ओंकारेश्वर स्थित सैलानी रिसॉर्ट, भोपाल का हलाली रिट्रीट, ग्वालियर के तिगरा स्थित विंउ एंड वेव्स को भी निजी हाथों में सौंपने के लिए जीआईएस में प्रजेंटेशन किया जाएगा. ओरछा, सांची, खजुराहो, चंदेरी, पचमढ़ी, मांडू, बुरहानपुर, महेश्वर, ओंकारेश्वर, उज्जैन के साउंड एंड लाइट शो के लिए भी चयनित स्थानों के लिए निवेशकों के सामने प्रजेंटशन किया जाएगा.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में सरकार देश के बड़े निवेशकों के सामने बड़े होटल्स सहित कई प्रॉपर्टी में निवेश का भी न्यौता देंगी. जीआईएस में सरकार भोपाल स्थित फोर स्टार होटल लेक व्यू रेसिडेंसी अशोका सहित 8 प्रॉपर्टी और 10 लाइट एंड साउंड का प्रजेंटेशन दिया जाएगा. सरकार ने इन प्रॉपर्टी को पीपीपी मोड पर विकसित करने और संचालन कराने की तैयारी की है. इस प्रॉपर्टी को निवेशकों को 60 से लेकर 90 साल तक की लीज पर सौंपा जाएगा.

लेक व्यू अशोका पर कई निवेशकों की दिलचस्पी

फिलहाल इन सभी प्रॉपर्टी का संचालन अभी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है. राज्य सरकार भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रेसीडेंसी अशोका को भी निवेशकों को सौंपने की तैयारी कर रही है. शहर की सबसे खूबसूरत स्थान पर स्थित इस होटल की कीमत करीबन 300 करोड़ है. सरकार ने इसकी न्यूनतम दर 150 करोड़ रुपए तय की है. इसमें अभी करीबन 42 कमरे, भोपाल एक्सप्रेस रेस्टोरेंट, किनारा रेस्टोरेंट, रूफटॉप रेस्टोरेंट, बैंकेट हॉल, ड्राइव एन थिएटर, स्पा, जिम और स्वीमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस होटल के पीछे भोपाल लेक व्यू का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसके लिए ओबेरॉय, रामाडा सहित एक दर्जन समूह अपनी रुचि दिखा चुके हैं. इसका 3 फरवरी को दिल्ली में होटल्स इंडस्ट्रीज के सामने प्रजेंटेशन किया जा चुका है.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (ETV BHARAT)

इन प्रॉपर्टी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रेसीडेंसी अशोका के अलावा पचमढ़ी के गोल्फ ग्राउंड को भी सरकार निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है. पचमढ़ी सभी मौसम में पर्यटकों की पसंदीदा जगह रहती है. इसके अलावा सांची का गेट वे रिट्रीट, वेलनेस सेंटर, खजुराहो का कन्वेंशन सेंटर और होटल के लिए जमीन, ओंकारेश्वर स्थित सैलानी रिसॉर्ट, भोपाल का हलाली रिट्रीट, ग्वालियर के तिगरा स्थित विंउ एंड वेव्स को भी निजी हाथों में सौंपने के लिए जीआईएस में प्रजेंटेशन किया जाएगा. ओरछा, सांची, खजुराहो, चंदेरी, पचमढ़ी, मांडू, बुरहानपुर, महेश्वर, ओंकारेश्वर, उज्जैन के साउंड एंड लाइट शो के लिए भी चयनित स्थानों के लिए निवेशकों के सामने प्रजेंटशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.