इंदौर। आज देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान महू में उनके स्मारक पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंच रहे हैं. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महू पहुंचे. उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अंबेडकर जन्मस्थली पर भी झूठ बोलते हैं. उन्होंने यहां धर्मशाला के लिए जमीन की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी.
भोपाल में अंबेडकर की मूर्ति बनवाएंगे : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा "मुख्यमंत्री मंदिरों में झूठ बोलते हैं. मैं सोचता हूं कि झूठ के मामले में उनकी पहचान पूरे प्रदेश में है. यहां पर मैं दोहराना चाहता हूं कि पिछले साल मैंने घोषणा की थी कि डॉ. अंबेडकर की सबसे बड़ी मूर्ति भोपाल में बनाऊंगा. यदि हमारी सरकार बनी तो भोपाल में डॉ.अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाई जाएगी."
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
संविधान खतरे में है : भाजपा सरकार के रहते संविधान खतरे में रहने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यदि अच्छा संविधान गलत हाथों में रहेगा तो देश की संप्रभुता और जो मिलीजुली संस्कृति है, वह कहीं ना कहीं भी प्रभावित होगी. कमलनाथ ने कहा भारत की संस्कृति जोड़ने की है. यही संविधान में उल्लेख है लेकिन जिस संविधान की नकल पूरी दुनिया ने की, वही संविधान आज गलत हाथों में है. बीजेपी का काम ही लोगों को बांटकर राज करना.