इंदौर। शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जिन क्षेत्रों में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन क्षेत्रों का लगातार आईजी, डीआईजी संभागायुक्त और कलेक्टर निरीक्षण कर वहां पर पूरी तरीके से लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. एक बार फिर टाटपट्टी बाखल का इंदौर डीआईजी और कलेक्टर ने निरीक्षण किया. साथ ही कई तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
इसी इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हुआ था हमला
टाटपट्टी बाखल में पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मचारियों पर वहां के लोगों ने हमला कर दिया गया था, उसके बाद पूरे देश में इंदौर की जमकर निंदा हुई थी. वहीं अधिकारियों ने भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए क्षेत्र में रहने वाले समस्त रहवासियों की जांच शुरू कर दी है. टाटपट्टी बाखल में करीबन 16 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वो लगातार क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. 16 से अधिक पॉजिटिव केस आ जाने के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने पूरे टाट पट्टी बाखल को सील कर दिया गया है.
यहां ना कोई आ सकता है, ना कोई जा सकता है
किसी भी व्यक्ति को वहां से निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए कलेक्टर व डीआईजी ने भी टट्टी बाखल का निरीक्षण किया.वहीं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि पूरे क्षेत्र में लगातार नजर बनाए रखें और अगर कोई भी व्यक्ति यहां से बाहर निकलने की कोशिश करे तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.