इंदौर। इंदौर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक फरियादी ने जब धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को की तो आरोपियों ने फरियादी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी. इसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत एक बार फिर पुलिस से की और पुलिस ने पूरे मामले में धमकी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पहले तो महिला से किसी न किसी तरह से आरोपी ने बात कर अपनी जान पहचान बढ़ाई. फिर महिला के साथ आरोपी ने पैसे के लेनदेन को लेकर धोखाधड़ी की. जब इसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई उसके बाद से ही आरोपी महिला को परेशान कर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहा था. फिर उसने महिला को सोशल मीडिया पर वीडियो सेंड किया. जिस वीडियो में तीन से चार लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके पास एक पिस्टल भी दिख रही है. यह वीडियो सेंड कर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके दूसरे साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने दी आत्महत्या की धमकी
सोशल मीडिया के जरिए दी धमकी
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाईल पर आरोपी यश शर्मा ने धमकी भरा एक वीडियो भेजा है. जिसमें आरोपी ने महिला से धोखाधड़ी की रिपोर्ट वापस लेने के लिए कहा. जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत की थी. महिला पहले भी आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा चुकी है. उसी में राजीनामे के लिए आरोपियो ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है, वहीं पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है.