इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है, जिस तरह से इंदौर का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के करीब न पहुंच जाए, यही वजह है कि इंदौर जिला सबसे संक्रमित जिलों में देश में दूसरे नंबर पर है. रविवार को फिर से इंदौर में संक्रमितों के 9 मामले सामने आए हैं.
इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 890 पहुंच गया है, जबकि इस महामारी के चलते 50 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 71 मरीज रिकवर भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में 1413 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, 69 मरीजों की मौत हो चुकी है और 127 मरीज रिकवर हो चुके हैं.