इंदौर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. इंदौर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इंदौर के समीप महू में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद, महू शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 79 हो गई है.
वहीं आज मिले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 41 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और चार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. वहीं 14 लोगों के सैंपल इंदौर भेजे हैं. अब तक शहर में 32 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं.
इंदौर में 350 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन लगातार शहर में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रहा है. कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.