होशंगाबाद। होशंगाबाद में पिछले दिनों खेतों में लगी भीषण आग में झुलसे लोगों में घायलों की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 11 दिन के अंदर 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं कई घायल अभी भी गंभीर हालत में हैं.
झुलसी महिला ने दिया बच्चे को जन्म
वहीं इस दौरान आग में झुलसी चंदाबाई ने बेटे को भी जन्म दिया है. बच्चा ऑपरेशन से हुआ है. बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है. इस दुर्घटना में चंदाबाई के पति और दो बच्चे आग में मोटरसाइकिल से जाते समय झुलस गए थे. 3 साल की बच्ची नैंसी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, वहीं 2 साल का बेटा और पति का इलाज जारी है.
फिलहाल कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आंचल खेड़ा निवासी प्रवीण कीर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. उसे हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि इस आगजनी में होशंगाबाद के 16 गांवों के खेतों में भीषण आग लग गई थी. 19 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इनमें से 8 लोगों ने दम तोड़ दिया है. कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों को प्रशासन ने दबाव में आकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर्याप्त इलाज नहीं मिलने के चलते वे निजी अस्पताल में चले गए हैं.