ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के बैनर तले कई व्यापारियों में गुरुवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने ये धरना प्रदर्शन अर्धनग्न होकर किया है. उनकी मांग है कि यदि यह मेला आयोजित करने की तिथि जल्द ही घोषित नहीं की जाती है तो वे अपना आंदोलन और ज्यादा तेज करेंगे.
दरअसल, उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भोपाल मिलने गए व्यापारी संगठनों को पिछले पखवाड़े आश्वस्त किया था कि 15 जनवरी से मेला लगाया जाएगा. करीब सौ साल से भी ज्यादा पुराने इस मेले के आयोजन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहता है. खासकर ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर मेले में करोड़ों रुपए की खरीदारी होती है. लेकिन इस बार को भी कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने अभी तक मेले की तिथि घोषित नहीं की है.
जबकि, व्यापारी उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अपनी मांग के संबंध में गुहार लगा चुके हैं. हर बार उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. व्यापारियों का यह भी कहना है कि जब विदिशा मेले को अनुमति मिल चुकी है और शिल्प मेले की तिथि घोषित की जा चुकी है तो ग्वालियर व्यापार मेले को क्यों अधर में लटकाकर रखा गया है.