ग्वालियर। प्रदेश सहित ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज जिले में 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे है. जब कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया तो वे सवालों से बचते नजर आए. उनका कहना है कि जनता की स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे पहले है. यही वजह है कि जहां भी व जाते हैं. वहां पर लोगों से मास्क पहनने के लिए जरूर कहते हैं.
सिंधिया ने कहा कि इस समय पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और इसे रोकने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है. मास्क के ही जरिए हम कोरोना के आंकड़ों को कम कर सकते हैं. सावधानी रखना हर इंसान के लिए जरुरी है. बता दें कि उपचुनाव के चलते इन दिनों शहर में सरगर्मी देखी जा सकती है. जगह जगह सभाएं हो रही है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के एक कारण लोग इन सभाओं को भी मान रहे हैं. नेताओं की सभा में हजारों की तादाद में लोग इकठ्ठे हो रहे हैं, जहां कोरोना गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकना आसान नहीं है.