ग्वालियर। उत्तरी मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. ग्वालियर में रविवार सुबह दस बजे निकली गुनगुनी धूप के बाद दोपहर 2 बजे बारिश ने मौसम सर्दी के आगमन की याद दिला दी. धुंध सुबह से ही छाई हुई थी, फिर दोपहर को मौसम अचानक बारिश नुमा हो गया. दोपहर करीब 1 बजे हल्की बारिश और 2 बजे से तेज बारिश हुई है, जो रुक रूक के देश शाम तक जारी रही.
अफगानिस्तान के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ् जम्मू कश्मीर ऊपर से गुजर रहा है, जिससे वहां बर्फबारी की संभावना है, लेकिन इस कारण ग्वालियर अंचल का मौसम प्रभावित हो गया है. शनिवार को दीपावली और रविवार को गोवर्धन पूजन के मौके पर आसमान में बादल छाए रहे, जो दोपहर होते-होते बरस गए.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2 दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना है अगले कुछ दिनों बाद सर्दी ग्वालियर चंबल अंचल में अपने रंग दिखाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. रविवार सुबह ग्वालियर में दृश्यता भी सिर्फ डेढ़ किलोमीटर तक रही. धुंध के चलते काफी देर से धूप निकली लेकिन अचानक एक बजे बारिश शुरू हो गई.