ETV Bharat / state

मंत्री के बयान पर बैकफुट पर बीजेपी, कहा- इमरती देवी भोली-भाली महिला - Lokendra Parashar

मध्यप्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के विवादित बयान पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का बचाव करते हुए कहा कि वे भोली-भाली महिला हैं. उन्हें नहीं पता कि कौन सी बात पर आगे चलकर कानूनी पेंच फंस जाएगा.

Minister Imrati Devi
मंत्री इमरती देवी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:13 PM IST

ग्वालियर। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा प्रशासन से मांगे गए जवाब को लेकर अब बीजेपी मंत्री इमरती देवी के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा है कि मंत्री इमरती देवी भोली-भाली महिला हैं, उनको नहीं पता है कि कौन सी बात आगे जाकर कानूनी पेंच में फंसेगी. कांग्रेसी भूखे-प्यासे मुद्दों के लिए भटकते रहते हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है, तो निश्चित तौर पर उसका जवाब दिया जाएगा.

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर

कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से मांग उठा रही है कि इमरती देवी को चुनाव ना लड़ने दिया जाए, उनकी यह मांग नाजायज है. क्योंकि चुनाव आयोग अपने अनुसार काम करेगा कांग्रेस के अनुसार नहीं.

बता दें कि मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कह रहीं हैं, 'हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी.' उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी.

ग्वालियर। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा प्रशासन से मांगे गए जवाब को लेकर अब बीजेपी मंत्री इमरती देवी के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा है कि मंत्री इमरती देवी भोली-भाली महिला हैं, उनको नहीं पता है कि कौन सी बात आगे जाकर कानूनी पेंच में फंसेगी. कांग्रेसी भूखे-प्यासे मुद्दों के लिए भटकते रहते हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है, तो निश्चित तौर पर उसका जवाब दिया जाएगा.

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर

कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से मांग उठा रही है कि इमरती देवी को चुनाव ना लड़ने दिया जाए, उनकी यह मांग नाजायज है. क्योंकि चुनाव आयोग अपने अनुसार काम करेगा कांग्रेस के अनुसार नहीं.

बता दें कि मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कह रहीं हैं, 'हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी.' उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.