ग्वालियर। हष्ट-पुष्ट शरीर और सुंदर दिखने की चाह में लोग बाजार में मिलने वाले आयुर्वेदिक ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट के अंधाधुंध इस्तेमाल से न सिर्फ अपने शरीर से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि वह आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर ठगे जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार शाम को शहर के जनकगंज इलाके में सामने आया है. जहां एम सत्यम फार्मेसी के मिलते-जुलते नामों के प्रोडक्ट जनकगंज थाने के ठीक सामने शशि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में बनाए जा रहे थे.
अवैध तरीके से दवाओं का निर्माण : भरत सिंह कुशवाह नामक व्यक्ति इन दवाओं का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था. उसका एक प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से सस्ते आयुर्वेदिक हेल्थ एवं ब्यूटी प्रोडक्ट लेकर थाटीपुर क्षेत्र में दुकानों पर सप्लाई कर रहा था. एम सत्यम फार्मेसी भी थाटीपुर इलाके में ही स्थित है. जब उसके संचालक मनोज शर्मा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मिलते-जुलते नामों को लेकर भरत सिंह को लीगल नोटिस भिजवाया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद एम सत्यम फार्मेसी के संचालक ने एसपी से इसकी शिकायत की. एसपी ने मामले की जांच के निर्देश थाटीपुर पुलिस को दिए. जब भरत सिंह का प्रतिनिधि क्षेत्र में आया तो उसको पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने दबिश देकर जब्त की सामग्री : इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जनकगंज थाने के सामने फ्रूट मंडी में स्थित शशि अपार्टमेंट में छापा मारा. जहां लाखों रुपए का संदिग्ध पाउडर, खाली डिब्बे, कई तरह प्रोडक्ट पर चिपकाए जाने वाले रैपर के अलावा मशीनें भी बरामद की गईं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे माल को जब्त कर लिया गया है और आयुष विभाग को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. आयुष विभाग भी अलग से इस मामले में कार्रवाई करेगा. वहीं एम सत्यम फार्मेसी के संचालक मनोज शर्मा के मुताबिक मौके पर कई एलोपैथिक दवाओं के भी एस्टेरॉइड मिले हैं, जो संभवत: इस तरह के हेल्थ और ब्यूटी पाउडर में मिलाए जाते होंगे. यह शरीर के लिए बेहद नुकसानदेह हैं. फिलहाल थाटीपुर पुलिस ने इस मामले में भरत सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है. एएसपी राजेश दंडोतिया का इस मामले में कहना है कि मामले की गहराई से जाच की जा रही है.