गुना। बीजेपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता माना है. 7 दिवस के अंदर भाजपा जिलाध्यक्ष के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस है. अन्यथा आगामी 06 वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया जाएगा. नोटिस में लिखा गया है कि पार्टी द्वारा जिसे अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी हाईकमान से मामले की शिकायत की थी. इसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के दौरान सियासत : दरअसल, बीते 10 अगस्त को नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए. भाजपा ने सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को अध्यक्ष पद का दावेदार बनाया था, लेकिन सविता अरविंद गुप्ता ने पार्टी की गाइडलाइंस के खिलाफ जाकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा. निर्दलीय प्रत्याशी सविता अरविंद गुप्ता के पक्ष में भाजपा के ही कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए पार्टी के खिलाफ काम किया. निर्वाचित पार्षदों ने पार्टी के मैंडेट के खिलाफ वोटिंग कर दी. इसके चलते भाजपा की अध्यक्ष पद की दावेदार सुनीता रविन्द्र रघुवंशी चुनाव हार गईं.
पार्षदों को भी नोटिस : अब भाजपा ने पार्षद कैलाश धाकड़ वार्ड क्रमांक 18, पार्षद दिनेश शर्मा चुक्की वार्ड क्रमांक 16 ,पार्षद लालाराम लोधा वार्ड क्रमांक 9, पार्षद बबिता राजेश साहू वार्ड क्रमांक 3 को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के बाद यदि अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता समेत चारों पार्षद यदि 7 दिवस के भीतर जिलाध्यक्ष को संतोषजनक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इस बात की संभावना भी प्रबल है कि सभी नेताओं को आगामी 6 वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया जाएगा. इस मामले में नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने पार्टी फोरम में वरिष्ठ स्तर पर अपनी बात रखी है.