गुना। गुना में नगरपालिका परिषद के गठन के बाद से ही स्थितियां सामान्य होने का नाम नहीं ले रही हैं, नगरीय निकाय चुनाव खत्म हुए लगभग 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन भाजपा में राजनीतिक उठापठक अभी भी जारी है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए 6 पार्षदों को भाजपा ने नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया था. नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने नोटिस का जवाब देते हुए पेन ड्राइव में कुछ वीडियो फुटेज भी संगठन को सौंपे हैं. नगरपालिका अध्यक्ष ने सफाई देते हुए लिखा है कि उनके द्वारा पार्टी के खिलाफ कार्य नहीं किया गया. यदि अध्यक्ष पद के लिए वो निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ती तो अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा हो जाता. (BJp 6 councilors and president handed over answer)
अध्यक्ष ने नेताओं पर लगाए कांग्रेस से मिलीभग के आरोपः सविता अरविंद गुप्ता ने जवाब में सफाई देते हुए पार्टी के अन्य नेताओं पर भी कांग्रेस से मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं. दरअसल नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सुनीता रविंद्र रघुवंशी के नाम का समर्थन करते हुए भाजपा का मैंडेट स्वीकृत कराया गया था. लेकिन सविता अरविंद गुप्ता ने पार्टी मैंडेट के खिलाफ चुनाव लड़कर अध्यक्ष पद हांसिल कर लिया. चुनाव में भाजपा के ही कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार सविता अरविंद गुप्ता को समर्थन दे दिया. (Speaker accused leaders of colluding with congress)
आरोप सिद्ध होने पर 6 साल के लिए हो सकते हैं निलंबितः भाजपा ने कैलाश धाकड़, धरम सोनी, बबिता राजेश साहू, दिनेश शर्मा चुक्की, लालाराम लोधा को पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया था. सभी ने अपना जवाब भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार को सौंप दिया है. इस मामले में BJP जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने बताया कि सभी के जवाब पार्टी के प्रदेश कार्यालय की अनुशासन समिति को पहुंचा दिए गए हैं. नोटिस में पार्टी से 6 साल तक निलंबित करने की बात लिखी गई थी. यदि उक्त नेताओं की संलिप्तता पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाई जाती है तो सभी को 6 वर्षों के लिए BJP से निलंबित कर दिया जाएगा. (Can be suspended for 6 years if charges are proved)
नगरपालिका परिषद में गुटबाजी हुई तेजः गुना नगरपालिका परिषद में भाजपा के अंदर गुटबाजी तेज हो गई है. मैंडेट के बावजूद नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव हारने वाले नेताओं के टारगेट पर नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता आ गई हैं. अध्यक्ष की हर एक कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है. नगरपालिका परिषद में कई प्रस्तावों के खिलाफ भी कलेक्टर से लिखित शिकायत की गई है. माना जा रहा है कि नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता का ये कार्यकाल बेहद संघर्ष और विवादों से घिरा रहने वाला है. नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता की कुर्सी के पास उनके पति अरविंद गुप्ता की कुर्सी बराबरी से जमी रहती है. अपनी पत्नी को राजनीतिक नूराकुश्ती सीखा रहे अरविंद गुप्ता ने बताया कि जब तक जीवन है तब तक वे भाजपा के साथ ही रहेंगे. (Factionalism in guna bjp)