देवास। मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट के विरुद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माता और थोक विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इस कार्रवाई में कन्नौद के डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे के निर्देशन में तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद और खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह, नापतोल निरीक्षक एसए खान के संयुक्त दल द्वारा कन्नौद के दीक्षा प्राकृतिक गुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की जांच की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां अस्सी एकड़ जमीन में गन्ने का उत्पादन कर प्रतिदिन 4 से 5 कुंटल गुड़ बनाया जाता है. ये व्यापार करीबन विगत कई वर्षों से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग होने पर शासन प्रशासन का भनक नहीं होने के कारण का यहां टैक्स चोरी का खेल चल रहा है. हालांकि अगर विश्वसनीय स्तर की शासन हित में जांच होती है, तो कई मामले उजागर होने की उम्मीद है.