ETV Bharat / state

दबंग की धमकी से तंग आकर आदिवासी युवक ने की आत्महत्या, परजिनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - दबंग कर रहे आदिवासियों को परेशान

छतरपुर जिले के रामपुर गांव में एक दबंग से परेशान होकर आदिवासी युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने एसपी से मामले में दखल देने की मांग की है. परिजनों आरोप है कि, पुलिस ने आरोपी पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.

chhatarpur news
छतरपुर न्यूज
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:00 PM IST

छतरपुर। जिले के चंदला थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आदिवासी परिवार को परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, सड़क पर गुटखा थूकने के चलते भइयन यादव नाम के एक शख्स ने आदिवासी परिवार के लड़के को इतना प्रताणित किया कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

दबंग की धमकी से परेशान होकर आदिवासी युवक ने की आत्महत्या

पीड़ित के भाई सोनू आदिवासी ने बताया कि, कुछ दिनों पहले वो अपने घर की छत पर अपने भाई राजा बाबू के साथ खड़ा था. तभी गांव में ही रहने वाला दबंग भइयन यादव नीचे से गुजर रहा था. तभी राजबाबू ने जमीन पर गुटखा थूक दिया, जिसके छींटे भइयन यादव पर पड़ गए. आरोपी ने उसे नीचे बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए कपड़े भी धुलवाए, साथ ही उससे 10 हजार रुपए की मांग भी करने लगा.

इस घटना के बाद से राज बाबू इतना परेशान हो गया कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं हुई है. मृतक के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि, आरोपी के परजिन भी उन्हें सुलह करने की धमकी दे रहे हैं. मामले में छतरपुर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि, आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

छतरपुर। जिले के चंदला थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आदिवासी परिवार को परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, सड़क पर गुटखा थूकने के चलते भइयन यादव नाम के एक शख्स ने आदिवासी परिवार के लड़के को इतना प्रताणित किया कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

दबंग की धमकी से परेशान होकर आदिवासी युवक ने की आत्महत्या

पीड़ित के भाई सोनू आदिवासी ने बताया कि, कुछ दिनों पहले वो अपने घर की छत पर अपने भाई राजा बाबू के साथ खड़ा था. तभी गांव में ही रहने वाला दबंग भइयन यादव नीचे से गुजर रहा था. तभी राजबाबू ने जमीन पर गुटखा थूक दिया, जिसके छींटे भइयन यादव पर पड़ गए. आरोपी ने उसे नीचे बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए कपड़े भी धुलवाए, साथ ही उससे 10 हजार रुपए की मांग भी करने लगा.

इस घटना के बाद से राज बाबू इतना परेशान हो गया कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं हुई है. मृतक के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि, आरोपी के परजिन भी उन्हें सुलह करने की धमकी दे रहे हैं. मामले में छतरपुर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि, आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.