भोपाल। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हुए हमले के विरोध में बीजेपी ने मौन जुलूस निकाला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के न्यू मार्केट स्थित समता चौक से रोशन पुरा चौक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर हुये हमले की निंदा करते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
अमित शाह पर हमले के बाद बीजेपी देशभर में यह बताना चाहती है कि बंगाल में टीएमसी(तृणमूल कांग्रेस) कार्यकर्ताओं की कितनी गुंडागर्दी है. वहां टीएमसी कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है.
बंगाल में हुये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमले के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुये कहा कि कहा कि 'दीदी, बंगाल में किसी और को नहीं घुसने देना चाहती हैं.' इसलिये इस तरह के हमले पर चुनाव आयोग भी चुप है.' मंगलवार को बंगाल में रैली के दैरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला हुआ था. हालांकि सुरक्षा में तैनात ने सीआरपीएफ के जवान अमित शाह की सुरक्षा में सामने थे.