ETV Bharat / state

महिला आयोग के नोटिस के बाद भी पुरुषोत्तम शर्मा नहीं पहुंचे कार्यालय, दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी - Notices of Women Commission to DG Purushottam Sharma

निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को महिला आयोग ने नोटिस भेजकर बुलाया था. लेकिन उसके बावजूद भी वह कार्यालय नहीं पहुंचे, जिसके चलते अब महिला आयोग दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

suspended DG Purushottam Sharma
निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:54 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भले ही उनकी पत्नी के द्वारा अब तक उनके खिलाफ किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया हो, लेकिन इस मामले में महिला आयोग के द्वारा उन्हें नोटिस देकर जवाब देने के लिए तलब किया गया था. लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा ने फिलहाल सभी चीजों से दूरी बना ली है.

दरअसल महिला आयोग के द्वारा सोमवार को कार्यालय में इस मामले को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा को जवाब देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा ने न तो महिला आयोग को अपना जवाब देने के लिए पहुंचे, और न ही उन्होंने अपने किसी प्रतिनिधि के द्वारा जवाब महिला आयोग कार्यालय पर पहुंचाया. हालांकि महिला आयोग ने उनका काफी देर तक इंतजार किया. अब एक बार फिर महिला आयोग पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग के द्वारा खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया गया था. इस मामले में महिला आयोग ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कार्रवाई की सिफारिश की थी, हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले पर पहले ही सख्त रुख दिखा चुके हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भले ही उनकी पत्नी के द्वारा अब तक उनके खिलाफ किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया हो, लेकिन इस मामले में महिला आयोग के द्वारा उन्हें नोटिस देकर जवाब देने के लिए तलब किया गया था. लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा ने फिलहाल सभी चीजों से दूरी बना ली है.

दरअसल महिला आयोग के द्वारा सोमवार को कार्यालय में इस मामले को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा को जवाब देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुरुषोत्तम शर्मा ने न तो महिला आयोग को अपना जवाब देने के लिए पहुंचे, और न ही उन्होंने अपने किसी प्रतिनिधि के द्वारा जवाब महिला आयोग कार्यालय पर पहुंचाया. हालांकि महिला आयोग ने उनका काफी देर तक इंतजार किया. अब एक बार फिर महिला आयोग पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग के द्वारा खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया गया था. इस मामले में महिला आयोग ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कार्रवाई की सिफारिश की थी, हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले पर पहले ही सख्त रुख दिखा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.