भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी ही सास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें सास गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी दामाद फरार है. मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दामाद ससुराल पहुंच गया. वहीं सास ने दामाद से बातचीत की, तो विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए दामाद ने अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद सास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
घटना की सूचना पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दामाद भोपाल के जेपी नगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.