भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. यहां मोहन भागवत ने आरएसएस के मुख्यालय समिधा पहुंचने के बाद पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान मोहन भागवत गुना में होने वाले दो दिवसीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 1 और 2 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 3 फरवरी को भोपाल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे.
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत का मध्यप्रदेश दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके पहले भी मोहन भागवत इंदौर में संघ की बैठक कर चुके हैं और पहली बार भोपाल में जिला प्रचारकों की बैठक लेंगे. मोहन भागवत मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून विधेयक को लेकर चल रहे जन जागरण अभियान के साथ, कांग्रेस और अन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध पर फीडबैक लेंगे.