ETV Bharat / state

शिखर सम्मान समारोह में राहत इंदौरी ने अपनी शायरी से बांधा समा

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:15 PM IST

जाने माने शायर डॉक्टर राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया. वहीं राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह का अपनी शायरी से समा बांधा.

राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में रचनाओं के लिए किया गया सम्मानित

भोपाल। डॉक्टर राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं में सराहनीय योगदान के लिए राज्य शिखर सम्मान उर्दू साहित्य वर्ष 2017 से सादर अलंकृत किया गया. इस अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह में समा बांधा.

राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में रचनाओं के लिए किया गया सम्मानित

अपने अलग मिजाज और निराले ढंग की शायरी के लिए पहचाने जाने वाले शायर राहत इंदौरी सही मायनों में जनता के शायर है. उनकी शायरी बेहद दिल- दिलकश और पानीदार होती है. डॉक्टर राहत इंदौरी की लिखी शायरी उनके सुनने वालों को याद रहता है. यही उनकी लोकप्रियता का सबसे अहम पहलू है.

राज्य शिखर सम्मान के अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने समा बांधा, उन्होंने शुरुआत अपने एक शेर से की.

भोपाल। डॉक्टर राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं में सराहनीय योगदान के लिए राज्य शिखर सम्मान उर्दू साहित्य वर्ष 2017 से सादर अलंकृत किया गया. इस अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह में समा बांधा.

राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में रचनाओं के लिए किया गया सम्मानित

अपने अलग मिजाज और निराले ढंग की शायरी के लिए पहचाने जाने वाले शायर राहत इंदौरी सही मायनों में जनता के शायर है. उनकी शायरी बेहद दिल- दिलकश और पानीदार होती है. डॉक्टर राहत इंदौरी की लिखी शायरी उनके सुनने वालों को याद रहता है. यही उनकी लोकप्रियता का सबसे अहम पहलू है.

राज्य शिखर सम्मान के अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉक्टर राहत इंदौरी ने समा बांधा, उन्होंने शुरुआत अपने एक शेर से की.

Intro:डॉ राहत इंदौरी को उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रखर ओजस्वी और प्रभावी रचनाओं के माध्यम से सराहनीय योगदान के लिए राज्य शिखर सम्मान उर्दू साहित्य वर्ष 2017 से सादर अलंकृत किया इस अवसर पर साहित्यकारों एवं कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉ राहत इंदौरी ने शिखर सम्मान समारोह में समा बांधा


Body:अपने अलग मिजाज और अपने निराले ढंग की शायरी के लिए पहचाने जाने वाले शायर राहत इंदौरी सही मायनों में जनता के शायर है उनकी शायरी बेहद दिल दिलकश और पानीदार होती है डॉ राहत इंदौरी अपनी शायरी के लिए लोकप्रियता का कोई ऐसा सरल रास्ता नहीं चुनते जो शायरी की इज्जत कम करें उनका लिखा उनसे ज्यादा उनके सुनने वालों को याद रहता है यही उनकी लोकप्रियता का सबसे अहम पहलू है राज्य शिखर सम्मान के अवसर पर साहित्यकारों और कलाकारों की ओर से अपने उद्बोधन में डॉ राहत इंदौरी ने समा बांधा उन्होंने शुरुआत अपने एक शेर से की
गम हाय इश्क में गम ए दुनिया भी पल गया
सिक्के कई खरे थे तो खोटा भी चल गया
उन्होंने आगे कहा कि सरकारें मुझे पसंद नहीं करती इस पर उन्होंने एक और शेर कहा कि
एक हुकूमत है जो इनाम भी दे सकती है
एक कलंदर है जो इनकार भी कर सकता है
उन्होंने कलाकारों साहित्यकारों की ओर से मध्यप्रदेश शासन का शुक्रिया भी अदा किया


Conclusion:km
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.