भोपाल। नागरिकता संसोधन बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गया. भोपाल शहर में भी अब लगातार सीएबी और एनआरसी का विरोध किया जा रहा है. शहर के बुधवारा चौराहे पर एनआरसी के खिलाफ कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया. इस सभा को सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने संबोधित किया और एकमत से इसे लागू नहीं करने की अपील की गई है. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ऐलान करते हुए कहा कि, अगर प्रदेश सरकार नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लागू करती है, तो वे विधानसभा के सदस्य नहीं होंगे.
सभा के आयोजन के दौरान रात में जमकर बारिश भी होती रही, लेकिन अपने नेताओं को सुनने के लिए लोग भीगते बारिश में भी खड़े रहे. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मोदी सरकार ने जो कैब और एनआरसी लाया है वह पूरी तरह से एक तरफा बनाया गया है. इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है'. विधायक मसूद ने कहा कि हम किसी भी हाल में इसे लागू नहीं होने देंगे और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक ने कहा- नहीं रहूंगा विधानसभा का सदस्य
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, वे अपने नेता के पास भी इस बात को लेकर जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि जिस तरह से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हौसला दिखाया है. उसी तरह का हौसला उन्हें भी दिखाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि, अगर प्रदेश में ये कैब और एनआरसी लागू किया जाता है तो वे किसी भी हाल में विधानसभा का सदस्य नहीं रहेंगे.