ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरू, भोपाल के 85 वार्डों का आरक्षण नोटिफिकेशन जारी

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ ही नगर निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 माह पहले ही समस्त 85 वार्ड की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है, सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Municipal election
नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:19 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही अब नगर निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 माह पहले ही निकाय चुनाव के लिए राजधानी भोपाल के समस्त 85 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है, एक माह बाद सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नगर निगम के द्वारा की गई आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है. जिसमें मांग की गई है कि, आरक्षण की प्रक्रिया को ठीक ढंग से नहीं किया गया है. जिसे दोबारा से किया जाना चाहिए. हालांकि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं आया है.

Notification
नोटिफिकेशन जारी
Notification
नोटिफिकेशन जारी

इसके अलावा भोपाल नगर निगम में कोलार क्षेत्र के विलय को लेकर भी हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. उसकी सुनवाई भी अभी लंबित है, लेकिन इससे पहले ही नगर निगम ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि सही समय पर नगर निगम के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. बताया जा रहा है कि, दिसंबर से जनवरी के बीच भोपाल नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं. नगर निगम के अगले चुनाव के लिए पिछले माह 17 सितंबर को हुए वार्डों के आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी हो गया. नोटिफिकेशन में हो रही देरी के कारण आशंका जताई जा रही थी कि, आरक्षण की प्रक्रिया दोबारा हो सकती है. नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल 12 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इसमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

Notification
नोटिफिकेशन जारी
इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए दो वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इनमें से एक वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. ओबीसी के लिए आरक्षित 21 में से 11 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा 24 अन्य वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. शेष वार्ड अनारक्षित रहेंगे. इसके अलावा भोपाल नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेलन, मटका, बापू, प्रेशर कुकर, अंगूठी, डोली, डबल रोटी, कमीज, फ्रॉक जैसे प्रतीक चिह्नों पर चुनाव लड़ सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए हैं. इसमें नगर निगम के महापौर और नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 37 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं. पार्षद प्रत्याशियों के लिए 31 चुनाव चिह्न रहेंगे. ये चुनाव चिह्न उन प्रतीक चिह्नों के अतिरिक्त होंगे, जो चुनाव आयोग द्वारा पहले से ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आवंटित हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही अब नगर निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 1 माह पहले ही निकाय चुनाव के लिए राजधानी भोपाल के समस्त 85 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है, एक माह बाद सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नगर निगम के द्वारा की गई आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है. जिसमें मांग की गई है कि, आरक्षण की प्रक्रिया को ठीक ढंग से नहीं किया गया है. जिसे दोबारा से किया जाना चाहिए. हालांकि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं आया है.

Notification
नोटिफिकेशन जारी
Notification
नोटिफिकेशन जारी

इसके अलावा भोपाल नगर निगम में कोलार क्षेत्र के विलय को लेकर भी हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. उसकी सुनवाई भी अभी लंबित है, लेकिन इससे पहले ही नगर निगम ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि सही समय पर नगर निगम के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. बताया जा रहा है कि, दिसंबर से जनवरी के बीच भोपाल नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं. नगर निगम के अगले चुनाव के लिए पिछले माह 17 सितंबर को हुए वार्डों के आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी हो गया. नोटिफिकेशन में हो रही देरी के कारण आशंका जताई जा रही थी कि, आरक्षण की प्रक्रिया दोबारा हो सकती है. नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल 12 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इसमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

Notification
नोटिफिकेशन जारी
इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए दो वार्ड आरक्षित किए गए हैं. इनमें से एक वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. ओबीसी के लिए आरक्षित 21 में से 11 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा 24 अन्य वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. शेष वार्ड अनारक्षित रहेंगे. इसके अलावा भोपाल नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेलन, मटका, बापू, प्रेशर कुकर, अंगूठी, डोली, डबल रोटी, कमीज, फ्रॉक जैसे प्रतीक चिह्नों पर चुनाव लड़ सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए हैं. इसमें नगर निगम के महापौर और नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 37 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं. पार्षद प्रत्याशियों के लिए 31 चुनाव चिह्न रहेंगे. ये चुनाव चिह्न उन प्रतीक चिह्नों के अतिरिक्त होंगे, जो चुनाव आयोग द्वारा पहले से ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आवंटित हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.