भोपाल। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में चल रही 17 नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार रोचक मुकाबले चल रहे हैं. यहां लांग जंप, हाई जंप के साथ ही डिस्क थ्रो में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अंडर 18 के ये खिलाड़ी देशभर से आए हुए हैं. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा की टीमों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. 400 मीटर पुरुष और महिलाओं के फाइनल मुकाबले हुए. पुरुष में केरल ने गोल्ड जीता तो एमपी को ब्रॉउस मेडल से ही संतुष्टि करनी पड़ी.
हरियाणा का दबदबा : हरियाणा सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र में गोल्ड पर कब्जा जमाया. इधर लॉन्ग जंप में बेंगलुरु और केरल के खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया तो मध्य प्रदेश के बंटी नाथ में पोल वोटर में 4.40 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर अपने नाम किया.
हरियाणा ने जीते 8 पदक : इस प्रतियोगिता में रविवार तक मध्य प्रदेश के खाते में 5 पदक आ चुके हैं. कर्नाटक और हरियाणा 8-8 पदक जीतकर बराबरी पर चल रहा है. इस नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियन का समापन सोमवार को होगा. इसमें देशभर से शामिल होने 700 से अधिक खिलाड़ी भोपाल आए हुए हैं.